एक्टर शरमन जोशी की फिल्म 'द लीस्ट ऑफ दीज़' का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है. फिल्म का ये ट्रेलर फिल्हाल अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म की कहानी देश की ही एक सच्ची घटना से प्रेरित है.
फिल्म की कहानी के केंद्र में धर्म परिवर्तन को रखा गया है. जिसमें लोगों का अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन कर उन्हें हिंदू से क्रिश्चियन बनाए जाने का मामला दिख रहा है.
ये कहानी है ग्राहम स्टेन्स (GrahamStaines) की है. ग्राहम स्टेन्स एक ऑस्ट्रेलियन क्रिश्चिय मिशेनरी से संबंध रखते थे और उनके दो बेटे थे. साल 1999 में स्टेन्स को ओड़िशा के केंदुझर जिले के एक गांव में उनके दो बच्चों के साथ जिंदा जला दिया गया था. इस मामले में हिंदू चरंपथिंयों पर ऐसा करने का आरोप लगा था.
फिल्म में शरमन जोशी एक ऐसे पत्रकार की भूमिका में हैं जो स्टेन्स द्वारा किए गए धर्म परिवर्तन के पीछे की सच्चाई को सबके सामने लाना चाहता है. शरमन के किरदार का मानना है कि स्टेन्स लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहा है.
बताया जाता है कि जिस वक्त स्टेन्स की मौत हुई ओड़िशा के आदिवासियों को लिए करीब 30 साल से भी ज्यादा वक्त से काम कर रहे थे. उनकी मौत के बाद उन पर आरोप लगे कि वो जबरन गरीब आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करवाते थे.
हालांकि साल 2005 में उनकी पत्नी ग्लेडिस ( Gladys) को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था. शरमन जोशी की ये फिल्म 1 फरवरी को यूएस में रिलीज की जाएगी और भारत में इसे 1 मार्च को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन अनीष डेनियल ने किया है.